बीएड कोर्स में बड़ा बदलाव: NCTE की नई गाइडलाइन 2025 से लागू, अब बीएड ऐसे होगा

टीचर बनने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) ने बीएड कोर्स को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं जो 2025 से लागू की जाएंगी। ये बदलाव नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत किए गए हैं और इनका उद्देश्य है शिक्षक शिक्षा को ज्यादा प्रोफेशनल और भविष्य के अनुसार बनाना।

अब तक देशभर में 2 साल का बीएड कोर्स चलाया जाता था, लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार इसे चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा। NCTE के मुताबिक अब कॉलेजों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम (ITEP) को बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें स्टूडेंट्स BA, BSc या BCom के साथ-साथ बीएड की पढ़ाई भी एक साथ कर सकेंगे। ये कोर्स सभी स्तरों की शिक्षा (Foundational से लेकर Secondary तक) के लिए टीचर तैयार करेगा।

इसके अलावा, जिनके पास पहले से 4 वर्षीय ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है उनके लिए 1 साल का बीएड कोर्स भी फिर से शुरू किया जाएगा। NCTE ने बताया है कि यह 2026-27 से शुरू किया जा सकता है। यानी अब टीचिंग प्रोफेशन में आने वाले युवाओं को एक से ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

पुराने 2 वर्षीय बीएड कोर्स का ढांचा भी बदला गया है। अब इसमें तीन लेयर पर फोकस किया जाएगा – Perspective in Education, Curriculum & Pedagogic Studies और Engagement with Field. इसका मतलब है कि अब छात्रों को ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान, बच्चों की समझ, समावेशी शिक्षा और कम्युनिकेशन स्किल्स पर फोकस करना होगा।

NCTE की गाइडलाइन के अनुसार अब सभी बीएड कॉलेजों को multi-disciplinary institutions बनना होगा यानी अब वहां arts, commerce, science और education सभी विषयों की पढ़ाई होगी। यह बदलाव 2025-26 से लागू होंगे।

इन नए बदलावों से साफ है कि अब टीचर बनना सिर्फ डिग्री लेने की बात नहीं रह गई है। अब पढ़ाई और ट्रेनिंग दोनों को ज्यादा मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में स्कूली शिक्षा का स्तर और बेहतर हो सके।

Leave a Comment